---Advertisement---

नोकिया के HMD Pulse Series के लॉन्चिंग से पहले लीक हुआ डिटेल्स

By PNS

Published on:

नोकिया के HMD Pulse Series के लॉन्चिंग से पहले लीक हुआ डिटेल्स
Click Now

HMD Pulse Series : लंबे समय से ऐसी खबरें आ रही हैं कि नोकिया फिर एक बार नए स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। मशहूर एचएमडी ग्लोबल अप्रैल 2024 में इन तगड़े स्मार्टफोन्स को भारतीय बाजार में पेश कर सकता है। वहीं कुछ हालिया लीक्स में इन फोन्स की एक झलक सामने आई है। आने वाले फोन के डिजाइन और फीचर्स भी ऑनलाइन लीक हो गए हैं। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

मिलेगा 108MP कैमरा

फिनिश ऑनलाइन पब्लिकेशन Suomimobiili ने HMD स्मार्टफोन के रियर डिजाइन का एक रेंडर शेयर किया है। रेंडर में एक महिला को सियान कलर के एचएमडी फोन को हाथ में पकड़े हुए देखा गया है, जिसमें दो राउंड रिंग्स वाला एक रेक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल देखने को मिल रहा है। दिलचस्प बात यह है कि फोन के कैमरा पर “108MP OIS कैमरा।” लिखा हुआ है। कुछ का दावा है कि ये लीक ऑफिशियल  वेबसाइट से हुआ है, जिससे आने वाले इस डिवाइस के कुछ फीचर्स के भी संकेत दिए हैं।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram

PNS

---Advertisement---