---Advertisement---

हॉकी में भारत ने 52 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को दी शिकस्त, खेल प्र्रेमियों में प्रसन्नता

By Viresh Singh

Published on:

---Advertisement---

हॉकी। पेरिस में हो रही ओलंपिक गेम में भारतीय हॉकी खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त दे दिए है। पुल स्टेज के अपने आखिरी मैच में भारतीय टीम ने टोक्यो ओलंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट ऑस्ट्रेलिया को शानदार खेल प्रदर्शन के दौरान 3-2 से हरा दिया और पिछले 52 वर्षों से ऑस्ट्रेलिया की हो रही जीत पर भारत ने विराम लगाते हुए इतिहास रच दिया है। भारतीय टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह के नेतृत्व में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन गोल लगाए थें, जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी दो गोल में ही सीमित रह गए।

1972 से जीत रही थी ऑस्ट्रेलिया

मीडिया खबरों के तहत कॉमनवेल्थ गेम के हॉकी में ऑस्ट्रेलिया 1972 यानी कि पिछले 52 वर्षों से भारत से जीत दर्ज कर रही थी, लेकिन इस बार भारतीय हॉकी खिलाड़ियों ने उसके इस रिकार्ड को ध्वस्त करते हुए शिकस्त दे दिए। पेरिस में आयोजित हो रहे इस खेल में भारतीय टीम अब ओलंपिक में भी मेडल की ओर आगे बढ़ रही और संभावना है कि इस बार भारतीय हांकी खिलाड़ी ओलंपिक खेल में भारत के नाम मेडल करेंगे।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x