छत्तीसगढ़। आईपीएल की तर्ज पर छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियम लीग का आगाज होने जा रहा है और इसकी तैयारी शुरू हो गई है। जानकारी के तहत 7 जून से छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग शुरू होगी। जिसमें कुल 6 टीमें में हिस्सा ले रही है। इस प्रीमियम क्रिकेट लीग में 18 मैच खेले जाएंगे।
सुरेश रैना बनाए गए ब्रांड एंबेसडर
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना को छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया और उन्होंने छत्तीसगढ़ का दौरा करके क्रिकेट लीग की तैयारी के संबंध में जानकारी लिए हैं। इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण सांय से मुलाकात किए। उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग शुरू होने वाली है और इसकी तैयारी को लेकर वे रायपुर आए हुए हैं। पूर्व भारतीय किक्रेट खिलाड़ी सुरेश रैना ने आईपीएल खेल सहित क्रिकेट को लेकर चर्चा करते हुए कई जानकारी दिए।