क्रिकेट। आईपीएल 2024 के बाद भारतीय क्रिकेट टीम टी-20 विश्व कप 2024 के लिए रवाना होगी। जानकारी के तहत टी-20 टूर्नामेंट की शुरुआत 2 जून से होने जा रही है। इसके पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने दुबई में मीडिया कर्मी से बातचीत के दौरान अपने क्रिकेट करियर को लेकर बात किए। मीडिया खबरों के तहत उन्होंने कहा कि हर समय दबाव आता है लेकिन उन्होंने दबाव को भी अपने जीवन में पॉजिटिव तरीके से लिए है। जिससे उन्हे सफलता मिली।
क्रिकेट से बना मजबूत
भारतीय क्रिकेट टीम कप्तान रोहित शर्मा का कहना था कि क्रिकेट ने उन्हें मानसिक रूप से बहुत मजबूत बनाया है। उनका कहना था कि इस खेल के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि वह मानसिक रूप से मजबूत हो, क्योंकि करियर में अक्सर मानसिक परेशानी बढ़ती है। उन्होंने कहा कि कप्तान बनने के बाद से ही उनका एक ही मक्सद था कि हर ट्रॉफी पर जीत दर्ज करना और इसके लिए उनका पूरा प्रयास रहा।
अपने खेल करियर को लेकर कहीं बात
रोहित शर्मा ने अपने खेल करियर को लेकर मीडिया कर्मी से बात करते हुए कहा कि अपने देश के लिए कप्तानी करना एक बड़ा सम्मान है। उनका कहना था कि भारतीय टीम के वे कप्तान होंगे उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि एक दिन उन्हें ऐसा मुकाम मिलेगा। रोहित शर्मा का कहना था कि मुझे अभी कुछ और साल खेलना है और विश्व क्रिकेट में प्रभाव छोड़ने की उन्हें उम्मीद है। क्रिकेटर रोहित शर्मा ने सितंबर 2007 में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था और 17 सालों में उनका बेहतर सफर क्रिकेट करियर में रहा है।