नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024)में शुक्रवार को ईडन गार्डन में पंजाब किंग्स (PBKS)ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को हराकर इतिहास रच दिया। टीम ने टी20 क्रिकेट में सबसे सफल रन चेज किया। उसने साउथ अफ्रीका का रिकॉर्ड तोड़ा। टी20 क्रिकेट में तीसरी बार 250 रन से ज्यादा का टारगेट चेज हुआ। पंजाब के इस जीत के हीरो जॉनी बेयरस्टो रहे। पिछले 2 मैच में ड्रॉप होने के बाद उन्होंने शतक जड़ा।
पंजाब किंग्स से पहले टी20 क्रिकेट में सबसे सफल रन चेज साउथ अफ्रीका के नाम था। टीम न मार्च 2023 में सेंचरियन में वेस्टइंडीज के खिलाफ 259 रन का टारगेट 4 विकेट पर 18.5 ओवर में चेज कर दिया था। वही इंग्लैंड की काउंटी टीम मिडिलसेक्स ने सरे के खिलाफ द ओवर में जून 2023 में 19.2 ओवर में 3 विकेट पर 254 रन का टारगेट चेज कर दिया था।
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में खूब 200 से ज्यादा रन बन रहे हैं और करीबी मैच हो रहे हैं। हालांकि, पहली बार दूसरी पारी में इतना रन बनाकर किसी टीम ने जीत हासिल की। इससे पहले राजस्थान रॉयल्स ने 2020 के आईपीएल सीजन के दौरान आईपीएल इतिहास में सबसे सफल रन-चेज किया था। जहां उन्होंने शारजाह में पंजाब किंग्स के खिलाफ 224 रन के लक्ष्य को हासिल किया। राजस्थान ने कोलकाता के खिलाफ ही 2024 में 224 रन का टारगेट चेज किया था। जोस बटलर के नाबाद शतक की बदौलत राजस्थान ने अंतिम गेंद पर 224 रनों का लक्ष्य हासिल किया।
पंजाब किंग्स ने रचा इतिहास, KKR को आठ विकेट से हराया, सबसे बड़ा स्कोर चेज किया
Published on: