इजराइल हमला। शनिवार की रात ईरान ने इजराइल पर हमला बोल दिया है। ईरान ने न सिर्फ मिसाइल दागे हैं बल्कि ड्रोन अटैक किया। इस घटना से मिडल ईस्ट में तनाव बढ़ गया है तो वही भारतीय दूतावास ने अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए एडवाइजरी भी जारी कर दी है। खबरों के तहत भारतीय दूतावास ने नागरिकों को सतर्क रहने एवं सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दिया है। साथ ही दूतावास के अधिकारियों ने कहा है कि भारतीय समुदाय के लोगों से बराबर संपर्क किया जा रहा है। भारतीय दूतावास ने इजराइल में रह रहे भारतीय नागरिकों के लिए जरूरी नंबर भी जारी किए हैं। उक्त नंबर और ईमेल आईडी पर लोग संपर्क कर सकते हैं।
संयम बर्ते दोनों देश
इजराइल पर ईरान के हमले को लेकर भारत के विदेश मंत्रालय ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि इजराइल और ईरान के बीच भारती शत्रुता अत्यंत चिंतनिंय है। क्षेत्र में शांति और सुरक्षा को खतरा है। संयम बरते और हिंसा से दूर रहने तथा कूटनीति के रास्ते पर चलने का भारत ने अग्रहा किया है। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि हमारे हमारे दूतावास के लोग भारतीय समुदाय के संपर्क में है।