---Advertisement---

ऑपरेशन सिंदूर: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा बोले – बहनों के सिंदूर का लिया बदला, सेना ने बढ़ाया देश का मान”

By Harshit Shukla

Published on:

Click Now

रायपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 25 भारतीय पर्यटकों की नृशंस हत्या ने पूरे देश को झकझोर दिया था। इस दर्द का जवाब भारतीय सेना ने “ऑपरेशन सिंदूर” के रूप में दिया। बुधवार तड़के सेना ने पीओजेके में घुसकर 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया और 70 आतंकियों को मार गिराया। इस साहसी कार्रवाई की हर ओर सराहना हो रही है।

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने सेना को सलाम करते हुए कहा कि यह सिर्फ एक सैन्य ऑपरेशन नहीं, बल्कि उन बहनों के सिंदूर का प्रतिशोध है, जो पहलगाम की त्रासदी में उजड़ गया था। उन्होंने कहा, “हमारे जांबाज़ जवानों ने दिखा दिया कि भारत अब चुप नहीं बैठेगा।”

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षामंत्री और सैनिकों को इस निर्णय के लिए नमन किया और कहा कि पूरा देश एकजुट होकर शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहा है। ऑपरेशन सिंदूर केवल आतंकवादियों को जवाब नहीं, बल्कि भारत की अस्मिता और आंसुओं का जवाब है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment