नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने अंबेडकर जयंती के अवसर पर 14 अप्रैल को पार्टी कार्यालय में मोदी की गारंटी यानी कि अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी किया है। चुनावी घोषणा पत्र में भाजपा ने देशवासियों से कई वादे किए हैं। घोषणा पत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लांच किया। इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत भाजपा के लोग मौजूद रहें।
रोजगार से लेकर महिलाओं और किसानों पर फोक्स
घोषणा पत्र में भारतीय जनता पार्टी ने जहां रोजगार, खेल, महिलाओं को लेकर तैयार किया है वहीं कृषि एवं धार्मिकता को भी अपनी गारंटी में महत्व दिया है।
मोदी गांरटी की प्रमुख बातें
-रोजगार की गारंटी
-2036 में ओलंपिक की मेजबानी
-3 करोड़ लखपति दीदी
-महिला आरक्षण लागू होगा
-कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास करेंगे
-मछुआरों के लिए योजना
-ओबीसी-एससीएसटी को हर क्षेत्र में सम्मान
-अयोध्या का और विकास करेंगे
-विश्वभर में रामायण उत्सव मनाया जायेगा
-भ्रष्टाचार के खिलाफ और कड़ी कार्रवाई होगी
-भारतीय न्याय संहिता लागू होगी
-वन नेशन, वन इलेक्शन लागू होगा
कमेटी बनाई थी
भाजपा ने लोकसभा चुनाव 2024 का मेनिफेस्टो बनाने के लिए एक कमेटी बनाई थी, जिसका ऐलान 30 मार्च को किया गया था। अध्यक्ष समेत 27 लोगों को इस कमेटी का मेंबर बनाया गया था। गृहमंत्री राजनाथ सिंह कमेट के अध्यक्ष बनाए गए। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण संयोजक हैं। मंत्री पीयूष गोयल सह-संयोजक बनाए गए।