---Advertisement---

कांग्रेस को लेकर राजनाथ सिंह ने कसा तंज, बोले- डायनासोर की तरह कुछ सालों में ही कांग्रेस हो जाएगी विलुप्त

By Abhishek

Published on:

Click Now

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार एक चुनावी सभा को संबोधित करने के दौरान विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर बड़ा तंज कसा है। राजनाथ सिंह ने कांग्रेस की तुलना डायनासोर से करते हुए कहा कि दावा किया कि कांग्रेस कुछ सालों में डायनासोर की तरह विलुप्त हो जाएगी। इसके अलावा राजनाथ सिंह ने कांग्रेस के आंतरिक गुटबाजी और कलह की तुलना टेलीविजन के रियल्टी शो ‘बिग बॉस’ से की और कहा कि पार्टी के नेता रोजाना एक-दूसरे के कपड़े फाड़ रहे हैं।

दरअसल, राजनाथ सिंह ने आगामी लोकसभा चुनाव में पौडी गढ़वाल सीट से भाजपा उम्मीदवार अनिल बलूनी के समर्थन में उत्तराखंड के गौचर में एक रैली को संबोधित करते हुए यह बात कही। अपने संबोधन में उन्होंने कहा, “कांग्रेस से नेताओं का पलायन जारी है। वे एक के बाद एक पार्टी छोड़ रहे हैं और भाजपा में शामिल हो रहे हैं। मुझे डर है कि अब से कुछ वर्षों में कांग्रेस डायनासोर की तरह विलुप्त हो जाएगी। 2024 के बाद कुछ वर्षों में, कांग्रेस का नाम लेंगे तो बच्चे पूछेंगे कौन?”

कांग्रेस नेता रोजाना एक-दूसरे के कपड़े फाड़ रहे हैं- राजनाथा सिंह

राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि वे (कांग्रेस नेता) रोजाना एक-दूसरे से लड़ रहे हैं। यह पार्टी कुछ हद तक टीवी शो बिग बॉस के घर की तरह बन गई है। वो रोज एक-दूसरे के कपड़े फाड़ रहे हैं। बता दें कि केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह का यह बयान ऐसे समय में आया है जब पिछले कुछ महीनों में कांग्रेस के कई दिग्गज नेता पार्टी छोड़कर एनडीए में शामिल हो गए। इन नेताओं में मिलिंद देवड़ा और अशोक चव्हाण जैसे बड़े नेता भी शामिल हैं। अशोक चव्हाण बीजेपी में शामिल हुए और बाद में पार्टी ने उन्हें राज्यसभा सांसद बनाया। वहीं मिलिंद देवड़ा शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) में शामिल हो गए।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment