लोगसभा चुनाव के नजदीक आते ही राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं और तीखे बयानबाजी के दौर भी शुरू हो चुके हैं। इसी क्रम में हिमाचल के मंडी से बीजेपी की उम्मीदवार कंगना रनौत ने आज 12 अप्रैल को एक जनसभा को संबोधित किया। इस जनसभा में कंगना ने कांग्रेस के संभावित उम्मीदवार विक्रमादित्य को खूब खरी खोटी सुनाई। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधाते हुए
अपने ऊपर बीफ खाने के आरोपों का जवाब दिया और कहा कि कांग्रेस के पास इन आरोपों का इसका कोई सबूत नहीं है। जब मैंने उनसे पूछ कि कुछ तो प्रमाण होगा तो कहते हैं कि छोड़ो, हमके आपके खाने पीने से क्या लेना देना। कंगना ने विक्रमादित्य के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें राजा बाबू, छोटा पप्पू क्या बोल दिया, उन्होंने तो मुंह फुला लिया।
वहीं, हिमाचल प्रदेश सरकार में मंत्री और कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह ने शुक्रवार कंगना रनौत के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, “मैं उनका बहुत मान सम्मान करता हूं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि बीजेपी से कौन उम्मीदवार है? हम बीजेपी की ताकत के खिलाफ लड़ रहे हैं।” कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह ने आगे कहा, ”केंद्र सरकार का रवैया हिमाचल प्रदेश के लिए सही नहीं रहा है। जब राज्य के लोगों को सबसे ज्यादा जरूरत थी। हिमाचल में करीब 350 लोगों की जान चली गई और लाखों करोड़ रुपये का नुकसान प्रदेश को हुआ। करीब 12 हजार करोड़ रुपये की सहयोग राशि हमने केंद्र सरकार से मांगी है, जो आज तक हिमाचल को नहीं मिली है।
इधर-उधर की बातें कर चुनाव को मूल मुद्दों से भटकाना चाह रही हैं कंगना- विक्रमादित्य
कंगना द्वारा खुद को छोटा पप्पू कहे जाने पर विक्रमादित्य ने कहा, ‘कंगना इधर-उधर की बातें कर चुनाव को मूल मुद्दों से भटकाना चाह रही हैं। कंगना क्या खाती हैं, क्या मुंबई में पीती हैं, क्या करती हैं? इससे हिमाचल की जनता को कुछ लेना-देना नहीं है। अब कंगना BJP प्रत्याशी हैं। इसलिए, कंगना को यह बताना चाहिए कि वह मंडी के लिए क्या करेंगी? मंडी के विकास को लेकर उनका क्या विजन है?’