अल्मोड़ा। उत्तराखंड के अल्मोड़ा में सोमवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक यात्री बस खाई में गिर गई। बस गौलीखाल (गढ़वाल) से रामनगर के लिए निकली थी और मार्चुला के पास यह दुर्घटना हुई। इस हादसे में अब तक 36 यात्रियों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि बस में 42 सीटों की क्षमता होने के बावजूद लगभग 45 लोग सवार थे।
दुर्घटना के बाद कुछ यात्री बस से बाहर गिर गए और खाई से जैसे-तैसे ऊपर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी समेत अन्य अधिकारी और एसडीआरएफ की तीन टीमों को रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए घटनास्थल पर भेजा गया। फिलहाल राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बस में क्षमता से अधिक यात्री सवार थे, क्योंकि दीवाली की छुट्टियों के बाद लोग अपने काम पर लौट रहे थे। अधिकारियों के अनुसार, हादसे का कारण स्टेयरिंग फेल होना बताया जा रहा है, जिससे ड्राइवर बस से नियंत्रण खो बैठा। जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे के अनुसार, रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद ही सही आंकड़े सामने आएंगे।