---Advertisement---

नरसिंहानंद के पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ दिए बयान के बाद महाराष्ट्र में भीड़ का उपद्रव, थाने पर किया पथराव; 21 पुलिसकर्मी जख्मी

By Harshit Shukla

Published on:

---Advertisement---

नई दिल्ली।अमरावती, महाराष्ट्र में हिंदू संत यति नरसिंहानंद द्वारा पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद तनाव पैदा हो गया। यति नरसिंहानंद की टिप्पणी के विरोध में बड़ी संख्या में लोग नागपुरी गेट पुलिस स्टेशन पहुंचे और उनके खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की।

इस दौरान लोगों ने भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया। स्थिति हिंसक हो गई। इस घटना में 21 पुलिसकर्मी घायल हो गए और 10 पुलिस वैन भी क्षतिग्रस्त हो गईं। इस मामले में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि इस हिंसक घटना के बाद गाजियाबाद के यति नरसिंहानंद के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

इसके अलावा हिंसा फ़ैलाने के आरोप में  करीब 1200 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, जिनमें से 26 लोगों की पहचान कर ली गई है। अमरावती के पुलिस आयुक्त नवीन चंद्र रेड्डी ने बताया कि भीड़ ने रात 8:15 बजे के आसपास पुलिस स्टेशन पर हमला किया। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए आवश्यक कदम उठाए हैं।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x