---Advertisement---

रेलवे, बैंक सहित इन विभागों में निकली 29000 से ज्यादा पदों पर भर्ती, इन्हें मिलेगा मौका

By Viresh Singh

Published on:

Click Now

जॉब। सरकारी विभागों में नौकरी की इच्छा रखने वाले आवेदकों के लिए एक अच्छा मौका सामने आ रहा है। देश भर में 29783 से ज्यादा रिक्त पड़े पदों पर भर्ती की जाएगी। दसवीं से ग्रेजुएशन तक पढ़ाई करने वाले आवेदन अपना आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

इन विभागों में होगी भर्ती

जानकारी के तहत रेलवे एनटीपीसी में 10884 पदों पर भर्ती प्रक्रिया की जा रही है जिसमें 18 से 33 वर्ष आयु के आवेदक फार्म भर सकते हैं। 12वीं व ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने वाली आवेदक पात्र होंगे और चयनित उम्मीदवारों को 35000 से 65000 महीने तक वेतन मिलेगा। संरक्षण के लिए सीबीटी फर्स्ट, सीबीटी सेकंड, स्किल टेस्ट, मेडिकल एग्जाम पास करना होगा।
इसी तरह रेलवे भर्ती में 5351 खाली पदों पर भर्ती की जाएगी। 1 अगस्त से 21 अगस्त तक ग्रेजुएशन प्राप्त अभ्यर्थी अपना आवेदन कर सकते हैं। 20 से 30 साल के युवा आवेदन के पात्र होंगे। सलेक्ट होने वाले युवा 52000 से 55000 तक वेतन प्राप्त करेंगे। रेलवे भर्ती में प्रीलिम्स एक्जाम, मैंस एग्जाम, इंटरव्यू सिलेक्शन प्रक्रिया में शामिल किया गया है।
आईबीपीएस भर्ती में 5351 पद खाली है और 21 अगस्त तक आवेदन भरे जा सकते हैं। ग्रेजुएशन किए हुए अभ्यर्थी इसमें आवेदन कर सकते हैं। आयु सीमा 20 से 30 साल रखी गई है और उन्हें 52000 से 55000 तक वेतनमान मिलेगा।
इसी तरह एचपीएससी भर्ती में 3069 पर खाली हैं। इसमें 14 अगस्त तक आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। हिंदी, संस्कृत से 10वीं और 12वीं बीए, एमए, एमएससी, एमकॉम पास अभ्यर्थी अपना आवेदन कर सकते हैं। 18 से 42 साल की आयु वाले युवा इसके लिए अपना आवेदन फॉर्म भरने के पात्र होंगे।
एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी परीक्षा में 2006 पद खाली है। 24 अगस्त तक पात्रता रखने वाले युवा आवेदन भर सकते हैं, 12वीं पास अभ्यर्थी आवेदन के पात्र होंगे। स्टेनोग्राफर डी के लिए इंग्लिश में 50 मिनट और हिंदी में 65 मिनट ट्रांसक्रिप्शन स्पीड जरूरी है। ग्रुप सी के लिए इंग्लिश में 40 मिनट और हिंदी में 55 मिनट ट्रांसक्रिप्शन स्पीड जरूरी है। 18 से 30 साल की उम्र वाले युवा ही आवेदन कर सकते हैं। कंप्यूटर आधारित परीक्षा, शॉर्टहैंड, स्किल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, मेडिकल फिटनेस टेस्ट सिलेक्शन प्रक्रिया में शामिल होगा। यह जानकारी मीडिया रिर्पोट के तहत है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment