नई दिल्ली। वायनाड में आए विनाशकारी भूस्खलन के संबंध में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दावों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी के राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने राज्यसभा में विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव पेश किये है। राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने राज्यसभा में प्रक्रिया और कार्य संचालन नियमों का हवाला देते हुए अमित शाह के खिलाफ यह विशेषाधिकार प्रस्ताव पेश किया है और उन्होंने शिकायत किया है कि गृहमंत्री अमित शाह द्वारा राज्यसभा को गुमराह करने का बयान दिया गया है। सांसद सदस्य रमेश ने कंहा है कि किसी मंत्री या सदस्य की तरफ से सदन को गुमराह करना विशेषाधिकार का उल्लंघन और सदन की अवमानना है।
इस तरह का आरोप
राज्यसभा सदस्य जयराम रमेश ने अपने पत्र में उल्लेख किए है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने वायनाड की घटना पर राज्यसभा में जानकारी दिए हैं कि वायनाड की घटना को लेकर पहले ही चेतावनी केरल सरकार को दी गई थी लेकिन सरकार ने सूचना के बाद भी उसे गंभीरता से नहीं लिया। तो वही राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने राज्यसभा में गृहमंत्री अमित शाह के इस बयान के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस देते हुए वायनाड की घटना को लेकर गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा किए गए दावे पर आपत्ति जताई हैं।