---Advertisement---

देश में जल्द ही अब दौड़ेगी वंदे मेट्रो, लगेगे वंदे स्लीपर कोच, 200 किमी तक के शहरों को करेगी कवर

By Viresh Singh

Published on:

Click Now

वंदे मेट्रो। रेल मंत्रालय अपने रेल यात्रियों के लिए सुविधाओं का विस्तार लगातार कर रहा है। उसी तरह नई आधुनिक तकनीक की ट्रेन की सुविधा रेल मंत्रालय बनाने जा रहा है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस संबंध में मीडिया को जानकारी देते हुए बताएं हैं कि वंदे भारत की तर्ज पर ही जल्द ही देश में वंदे भारत स्लीपर और वंदे मेट्रो ट्रेन की सुविधा यात्रियों को मिलनी शुरू हो जाएगी। इसके लिए रेल मंत्रालय ने तैयारी कर ली है।
रेल मंत्री ने बताया है कि ट्रेनों में सामान्य कोच की मांग ज्यादा है, जिसके चलते तकरीबन ढाई हजार सामान्य कोच के उत्पादन पर सरकार विचार कर रही है तो वही 150 से 200 किलोमीटर की दूरी वाले शहरों के बीच वंदे मेट्रो चलाई जाएगी और इसके लिए डिज़ाइन तैयार कर ली गई है।

124 शहरों को जोड़ेगी वंदे मेट्रो

रेल मंत्रालय जो वंदे मेट्रो ट्रेन चलाने पर विचार कर रहा है, उसमें प्लान के तहत 100 से 200 किलोमीटर की दूरी के अंदर आने वाले 124 शहरों को जोड़ा जाएगा। इतना ही नहीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की तरह ही बंदे मेट्रो भी ऑटोमेटेड है और इसका अंदर और बाहर की डिजाइन भी अत्याधुनिक तरीके से तैयार की जा रही है। जिसमें यात्रियों को लोकल ट्रेनों से बेहतर सफर और सुविधा मिलेगी। ट्रेन में यात्रियों के बैठने और खड़े रहकर सफर करने की खास व्यवस्था की जाएगी। यह ट्रेन की हाई स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटे होगी। ट्रेन में ऑटोमेटिक गेट, मोबाइल चार्जिंग सॉकेट के अलावा डिफ्यूज लाइटिंग होगी। सुरक्षा के लिए ट्रेन में सीसीटीवी कैमरे एवं सुरक्षा कवच ट्रेन एंट्री कोलिजन सिस्टम लगाया जाएगा।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment