दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में रोडवेज की घटना सामने आई है जहां बाइक टकराने के मामूली विवाद में एक महिला की हमलावरों ने उसके पति के सामने ही गोली मार कर हत्या कर दिए। हत्या की घटना से आसपास के क्षेत्र में सनाका खिच गया। मीडिया खबरों के तहत दिल्ली में हत्या की यह घटना गोकुलपुरी इलाके से सामने आ रही है। मृतक महिला की पहचान 30 वर्षीय सिमरनजीत कौर के रूप में की गई है।
पति के साथ बुलेट से जा रही थी महिला
जानकारी के तहत बुधवार की शाम बुलेट बाइक से हीरा सिंह और उनकी पत्नी सिमरनजीत कौर मौजपुर की ओर जा रहे थें, जहां गोकुलपुरी के पास दो पहिया वाहन पर सवारों से कहा सुनी हो गई। यह विवाद बाइक की मामूली टक्कर लग जाने से शुरू हुआ और इस विवाद के बाद पति-पत्नी अपनी बुलेट बाइक से जा रहे थे जहां गोकुलपुरी फ्लाई ओव्हर ब्रिज पहुंचते ही दूसरी दो पहिया वाहन में सबार लोगों ने गोली चल दिया और गोली महिला को लगी है। महिला को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया और डॉक्टरो ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिए। पुलिस इस हत्याकांड के बाद आसपास के सीसीटीवी कैमरे आदि से हमलाबरों के संबंध में जानकारी ले रही है।