---Advertisement---

बिहार के रोहतास में चूल्हे की चिंगारी से घर जलकर खाक, आग से जिंदा जले 8 लोग, 6 की मौत

By Shashikant Mishra

Published on:

---Advertisement---

बिहार के रोहतास में घर में आग लगने से दर्दनाक हादसा हो गया है। कछवां थाना के इब्राहिमपुर पुल के पास मंगलवार को चूल्हे की चिंगारी से एक झोपड़ी में आ लग गई, जिसमें आठ लोग जिंदा जल गए। इनमें छह लोगों की मौत हो गई है। दो लोग घायल हो गए हैं, जिसमें देवराज चौधरी की तीन वर्षीय पुत्री शिवानी कुमारी व शामा चौधरी की 45 वर्षीय पत्नी राजू देवी शामिल हैं।

चार बच्चे, गर्भवती महिला समेत छह मरे
इधर, घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। दमकल की गाड़ियों के जरिए आग पर काबू पाया गया। पुलिस-प्रशासन की टीम राहत और बचाव कार्य में जुट गई है। मरने वालों में 30 वर्षीय पुष्पा देवी, उसकी तीन पुत्री, एक पुत्र मोहन कुमार तथा गर्भवती ननद 25 वर्षीय माया देवी शामिल हैं।

शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग
इस मामले में कच्छवां के थानेदार ने बताया कि घर में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी। इस हादसे में गर्भवती महिला और बच्चे समेत एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। सिविल सर्जन डॉ के.एन तिवारी ने बताया कि घटना में एक बच्चा 95 प्रतिशत जल गया है, जिसे एम्बुलेंस भेजकर इलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेजा गया है। उसकी हालत गंभीर है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x