लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सीएम मोहन यादव ने घोषणा किया है कि उत्तर प्रदेश सरकार और मध्य प्रदेश सरकार अग्निवीरों को आरक्षण देगी। इस बात का ऐलान करते हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने कहा कि जब अग्निवीर अपनी सेवा समाप्त कर आएंगे तब उन्हें प्रदेश सरकार पुलिस सेवा में, PAC में एक सुनिश्चित आरक्षण की सुविधा देगी। वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी कारगिल दिवस के अवसर कहा कि मध्य प्रदेश में भी अग्निवीरों को पुलिस एवं सशस्त्र बलों की भर्ती में आरक्षण दिया जाएगा।
इस दौरान सीएम योगी ने विपक्षी दलों पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अग्निवीर योजना पर विपक्ष लोगों को गुमराह कर रहा है यह एक सर्वोच्च योजनाओं में से एक हैं।
सीएम मोहन यादव ने कहा कि आज कारगिल दिवस के अवसर पर यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इच्छानुसार हमारी सरकार ने निर्णय किया है कि अग्निवीर जवानों को पुलिस एवं सशस्त्र बलों की भर्ती में आरक्षण दिया जाएगा।
सीएम योगी बोले, समय-समय पर सुधार जरूरी
अग्निवीर पर आरक्षण के मसले पर सीएम योगी ने कहा कि किसी भी देश को आगे बढ़ाने के लिए समय समय पर बदलाव और सुधार की आवश्यकता होती है। पिछले दस वर्षों में पीएम मोदी ने कई ऐसी योजनाएं बनाई जिससे देश तरक्की के रास्ते पर है। हमारी अर्थव्यवस्था विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी वैश्विक अर्थव्यवस्था बन गई है। हमारी सरकार ने देश की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कई कदम उठाये।
उन्होंने आगे कहा कि आज सेना के पास आधुनिक लड़ाकू विमान है। यूपी से लेकर तमिलनाडु तक मैन्युफैक्चरिंग कॉरिडोर विकसित किए जा रहे हैं। इन सभी सुधारों के साथ अग्निवीर योजना लायी गई ताकि युवाओं में देश एक प्रति उत्साह बढ़ें और तेज गति से आगे बढ़ सके। योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि लेकिन विपक्ष का यही काम है देश के विकास और समृद्धि में बाधा बनना। विकास इस मामले में लोगों को गुमराह कर रहा है।