नागपुर। महारष्ट्र में बच्चों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ का एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां के सांगली जिले में एक आंगनवाड़ी केंद्र में बच्चों को मिले मिडडे मील के एक पैकेट में मरे हुए सांप के मिलने सनसनी फ़ैल गई। इस बात से बच्चों के परिजन परेशान है।
मिली जानकारी के मुताबिक, आंगनवाड़ी केंद्रों में ‘छह महीने से तीन साल की उम्र के बच्चों को भोजन दिया जाता है। इन खाने के पैकटों में दाल खिचड़ी का मिश्रण होता है। हर रोज की तरह सोमवार को भी यह पैकेट बनाए गए और बच्चों में वितरित किये गए। एक बच्चे के माता-पिता का कहना है कि उनके घर जो पैकेट पहुंचा उसमे मारा हुआ सांप था। फिर बच्च्चे के परिजन इसकी शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचे।
राज्य आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ की उपाध्यक्ष आनंदी भोसले ने इस बारे में बताया की शिकायत मिलने पर अधिकारी आंगनवाड़ी पहुंचे और खाने के पैकेट्स को लैब में परीक्षण के लिए भेजा है। इस बात की जांच की जा रही कि आखिर सांप पैकेट में पहुंचा कैसे?