नई दिल्ली। पेपर लीक का मुद्दे पर विपक्ष लगातार अपनी रोटियां सेक रहा है। आए दिन वो सत्ता पक्ष पर हमलावर हैं। अब कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस मुद्दे को लेकर पीएम मोदी पर हमला बोला है।
सोनिया गांधी ने द हिंदू में लिखे अपने लेख में मेडिकल एंट्रेंस टेस्ट ( NEET) में हुए धांधली को लेकर कहा कि जो पीएम छात्रों के साथ परीक्षा पर चर्चा करते थे आज वो इतने महत्वपूर्ण पेपर लीक के मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए हैं। इस परीक्षा ने देश भर के छात्रों का भविष्य बर्बाद कर दिया और परिवारों को तबाह कर दिया।
इतना ही नहीं अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इमरजेंसी पर लोकसभा में मोदी सरकार के प्रस्ताव को लेकर भी जवाब दिया। सोनिया ने कहा कि इमरजेंसी लगाई थी तब चुनाव के बाद जनता अपना फैसला दे दिए था। जिसे बेझिझक स्वीकार किया गया। लेकिन तीन साल बाद कांग्रेस ने जो बहुमत पाई मोदी की पार्टी उसे हासिल नहीं आर पाई।