---Advertisement---

चलती ट्रेन में अवैध वेंडरों के बीच चाकूबाजी, 3 घायल: कोच में मची भगदड़; चाकू मारने वाले को रतलाम जिला अस्पताल में पीटा

By Shashikant Mishra

Published on:

---Advertisement---

रतलाम। रतलाम रेल मंडल से गुजरने वाली 12475 जम्मूतवी एक्सप्रेस में मंगलवार रात खानपान सामग्री बेचने वाले वेंडर के बीच विवाद के बाद चाकूबाजी हो गई। विवाद मे चार घायल हो गए। जिसके बाद सभी घायलों को रतलाम जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जिला चिकित्सालय में फरियादी पक्ष के लोगों ने जीआरपी पुलिस के सामने ही हंगामा किया। आरोपी पक्ष के एक व्यक्ति के साथ पुलिस की मौजूदगी में भी मारपीट कर दी।मामला ट्रैन में अवैध रूप से खान-पान सामग्री को बेचने को लेकर हुआ था। 12475 जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रैन के जनरल कोच से रतलाम की ओर आ रहे वेंडर दशरथ, नरेंद्र, लक्की और प्रकाश के बीच फेरी को लेकर विवाद हो गया। बातचीत से शुरू हुआ विवाद मारपीट तक पहुंच गया। जिसमें एक दूसरे पर चाकू से वार करना शुरू कर दिए। इससे यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। चाकूबाजी में नरेंद्र गम्भीर रूप से घायल हो गया। इसके गले व सीने के निचले हिस्से में चाकू लगे है। घटना के बाद ट्रैन को बिलडी स्टेशन पर रोका गया। जहां से चारों घायलों को कोच से जैसे-तैसे इंजिन में चढ़ा कर रतलाम पहुंचाया गया। इसके बाद प्लेटफॉर्म 5 से इन्हें एम्बुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया। जिला अस्पताल में एक पक्ष के लोगों ने काफी हंगामा मचाया। घायल तीन युवक के परिजनों ने जिला चिकित्सालय में खूब हंगामा किया। घायलों में नरेंद्र उर्फ गोलू पिता मणिलाल प्रजापत, उमेश पिता मणिलाल प्रजापत और प्रकाश पिता रामचंद्र धाकड़ शामिल है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x