नई दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष (स्पीकर) पद के लिए संसद में पक्ष और विपक्ष के बीच घमासान मचा हुआ है। दोनों ने अपने-अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं। एनडीए आसानी से अपने बहुमत के बल पर अपने पसंद का स्पीकर कुर्सी पर बिठा सकती है। लेकिन वहीं अगर बात करें इंडिया गठबंधन की तो टीएमसी की अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के सुर अलग लग रहे हैं। पार्टी का आरोप है कि उम्मीदवार तय करने से पहले गठबंधन ने उनसे कोई राय मशवरा नहीं किया।
ऐसे में अगर गठबंधन सदन के बाहर अपना मामला नहीं सुलझाते हैं तो वोटिंग के दौरान टीएमसी के वाकआउट से गठबंधन की किरकिरी होना तय है। मिली जानकारी के मुताबिक, गठबंधन की कल हुई बैठक एक दौरान समाजवादी पार्टी के नेता राम गोपाल वर्मा ने संख्या बल को देखते हुए सुझाव दिया कि स्पीकर पद के लिए चुनाव न कराया जाए। टीएमसी भी इस बात से सहमत दिखी।
नाराज ममता बनर्जी
आपको बता दें कि कांग्रेस की तरफ से के. सुरेश को INDIA ब्लॉक का उम्मीदवार बनाया गया है। गठबंधन के इस इस निर्णय से ममता बनर्जी नाराज है। उन्हें मनाने के लिए राहुल गांधी ने कल करीब 20 मिनट तक उनसे फोन पर बात की। इसके बावजूद मंगलवार देर रात तक टीएमसी ने इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार का समर्थन करने पर अपना रुख स्पष्ट नहीं किया था। सूत्रों की माने तो आज पार्टी इस बारे में अपना फैसला ले सकती है। गौरतलब है कि अध्यक्ष का चयन बुधवार को ही होना है।