कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष होंगे। इस बारे में जानकारी देते हुए कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने मंगलवार को बताया कि राहुल गांधी लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष होंगे और इस बारे में कांग्रेस संसदीय दल (CPP) ने प्रोटेम स्पीकर को पत्र लिख दिया है। वेणुगोपाल ने बताया कि ‘I.N.D.I.A.’ गठबंधन के घटक दलों के नेताओं की बैठक में इस बारे में फैसला लिया गया। बता दें कि NCP (SP) सुप्रीमो शरद पवार ने पहले ही कह दिया था कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष की नियुक्ति के बारे में कांग्रेस फैसला करेगी क्योंकि I.N.D.I.A. गठबंधन में सबसे ज्यादा सांसद कांग्रेस के पास हैं।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी होंगे लोकसभा में नेता विपक्ष, INDIA ब्लॉक की बैठक में फैसला
Published on: