नई दिल्ली। तमिलनाडु के कल्लाकुरिची में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या 30 हो गई है जबकि 60 से ज्यादा लोग अभी भी जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने सीबी-सीआईडी जांच के आदेश दिए हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक, पीड़ितों में से ज़्यादातर दिहाड़ी मज़दूर और लोडर हैं। इन लोगों ने करुनापुरम के एक शराब विक्रेता से शराब खरीदी थी। लोगों ने 18 जून (मंगलवार) को शराब पीया जिसके बाद उन्हें सांस लेने में कठिनाई, आंखों के सामने अंधेरा, चक्कर आना और बार-बार दस्त होने जैसे लक्षण महसूस होने लगे। इससे कुछ लोगों की मौत हो गई कुछ को अस्मेंपताल भर्ती कराया गया जहाँ उनकी हालात गंभीर बनी हुई है। एक अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि भर्ती हुए लोग “मेथनॉल विषाक्तता” के कारण प्रभावित हुए थे।
इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए जिला कलेक्टर श्रवणकुमार जाटवथ का ताबादला कर एमएस प्रशांत को कल्लाकुरिची जिले का नया कलेक्टर नियुक्त किया है। साथ ही सपी समयसिंह मीना को निलंबित कर दिया गया है और उनकी जगह रजत चतुर्वेदी नए एसपी बनाए गए हैं। साथ है कई बड़े अधिकारियों पर भी गाज गिरी है।
सीएम एमके स्टालिन ने जताया दुःख
तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने घटना पर ट्वीट कर दुख जताया है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि कल्लाकुरिची में जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत की खबर सुनकर मैं स्तब्ध और दुखी हूं। इस मामले जो भी दोषी है उसको गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि इसे रोकने में विफल रहने वाले अधिकारियों पर भी कार्रवाई की गयी है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर जनता ऐसे