नई दिल्ली। नई सरकार के गठन के बाद जम्मू में लगातार हो रही आतंकी घटनाओं के मद्देनजर आज गृह मंत्रालय में एक उच्च स्तरीय बैठक होने वाली है। गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा को लेकर पुख्ता प्लान बनाए जाएंगे।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, यह बैठक नार्थ ब्लॉक में सुबह 11 बजे शुरू होगी। इसमें NSA अजीत डोभाल के साथ जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल, गृह सचिव, IB चीफ़, रॉ चीफ, NIA के DG, सभी अर्द्ध सैनिक बलों के डीजी, आर्मी और एयरफोर्स के बड़े अधिकारी सहित गृह मंत्रालय के दूसरे अधिकारी शामिल होंगे।
आतंक को रोकने के उपायों पर होगी चर्चा
इस बैठक में IB और रॉ चीफ गृह मंत्री के साथ अपने अपने इनपुट शेयर करेंगे। साथ ही जम्मू में बढ़ रहे आतंकी घटनाओं के बढ़ने के कारणों और उन्हें रोकने के हर संभव कदम के बारे में भी चर्चा की जाएगी। सूत्रों के मुताबिक, इस मीटिंग में आतंकियों के सफाए के लिए फुल प्रूफ प्लान को भी अमलीजामा पहनाया जायेगा। जानकारी के अनुसार, अमरनाथ यात्रा के दौरान यात्रियों की सुरक्षा को लेकर भी चर्चा की जायेगी। साथ ही अमरनाथ यात्रा सुचारू रूप से हो इसके लिए AI बेस्ड निगरानी सुरक्षा एजेंसियों द्वारा की जाएगी।
शुक्रवार को भी हुई थी बैठक
इससे पहले शुक्रवार को भी जम्मू-कश्मीर के तत्कालीन सुरक्षा की स्थिति को लेकर भी बैठक हुई थी। इस मीटिंग में भी देश के सुरक्षा विभाग से जुड़े सभी बड़े अधिकारी शामिल हुए थे। उल्लेखनीय है कि इन दिनों शांत जम्मू रीजन में आतंकियों ने कोहराम मचा रखा है। आतंकियों ने रियासी, कठुआ और डोडा में हमला वहां शांति व्यस्था भंग करने की कोशिश की।