---Advertisement---

आरएसएस का भाजपा पर निशाना, ‘भगवान राम अहंकारियों को जरुर सजा देते हैं’

By Harshit Shukla

Published on:

---Advertisement---

नई दिल्ली। आजकल आरएसएस और बीजेपी के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है। लोकसभा चुनाव के बाद आए नतीजों के बाद से ही आरएसएस भाजपा पर निशाने साध रही है। मोहन भागवत के बाद अब आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अहंकारी और इंडी गठबंधन दोनों ही राम विरोधी हैं।

 इंद्रेश कुमार ने कहा कि राम तो वो हैं जो सबके साथ न्याय करते हैं। उनका न्याय बड़ा विचित्र होता है, यह तो सबने इस लोकसभा चुनाव में देख ही लिया है। उन्होंने कहा कि जिसने राम की भक्ति की लेकिन अहंकार से भर गए तो प्रभू राम ने उन्हें बड़ी पार्टी तो बनाया लेकिन शक्ति का पूरी नहीं दी।  राम किसी में अहंकार नहीं देख सकते।

इंद्रेश कुमार ने आगे कहा कि वहीं जिन्होंने राम का विरोध किया उन्हें भी सबका मिल गया। उनको तो सत्ता के सुख से ही वंचित कर दिया। उनका न्याय बड़ा विचित्र और न्यायसंगत होता है। वो किसी के साथ भेदभाव नहीं करते। इससे पहले आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने भी पीएम मोदी को निशाना बनांते हुए कहा था कि एक सच्चे सेवक में अहंकार नहीं होना चाहिए।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x