---Advertisement---

आतंकी हमले पर कांग्रेस ने सरकार को घेरा, पूछा-मासूमों की चीख नहीं सुनाई देती क्या?

By Harshit Shukla

Published on:

Click Now

नई दिल्ली। जबसे नई सरकार गठन हुआ तब से जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने कोहराम मचा रखा है। आज लगातार तीसरी बार आतंकियों ने हमला किया है।  इसी बात को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी  ने पीएम मोदी पर निशान साधते हुए कहा है कि क्या पीएम को मासूम लोगों की चीख पुकार नहीं सुनाई देती।

राहुल ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि बधाई संदेशों का जवाब देने में व्यस्त नरेंद्र मोदी को जम्मू-कश्मीर में निर्ममता से मौत के घाट उतार दिए गए श्रद्धालुओं के परिवारों की चीखें तक नहीं सुनाई दे रही हैं।”

राहुल गांधी ने आगे लिखा,“रियासी, कठुआ और डोडा में पिछले 3 दिनों में 3 अलग-अलग आतंकी घटनाएं हुई हैं ,लेकिन प्रधानमंत्री अब भी जश्न में मग्न हैं। देश जवाब मांग रहा है…  आखिर भाजपा सरकार में आतंकी हमलों की साजिश रचने वाले पकड़े क्यों नहीं जाते।”

उन्होंने आतंकियों के इन हमलों पर सरकार की चुप्पी पर भी सवाल उठाये हैं। उन्होंने पाकिस्तानी नेताओं को एक्स पर तो खूब जवाब दिया लेकिन आतंकियों को मुंह तोड़ जबाब देने का समय नहीं मिला।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment