मुंबई। देश का प्रधानमंत्री बनते ही पीएम नरेंद्र मोदी की चुनौतियां बढ़ गई हैं। विपक्षी नेता हमलावर हो गए हैं। 9 जून जम्मू कश्मीर के रियासी में हुए आतंकी हमले को लेकर शिवसेना नेता संजय राउत ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जब वह शपथ ले रहे तब कश्मीर में मासूम मारे जा रहे थे। उन्हें जम्मू कश्मीर और मणिपुर की चिंता नहीं है।
आपको बता दें कि रविवार को जम्मू कश्मीर के रियासी में श्रद्धालुओं से भरी बस पर आतंकियों हमला कर दिया था। आतंकी हमले के दौरान बस एक खाई में गिर गई। इस दिल दहला देने वाली घटना में 10 लोगों की मौत हो गई। इस घटना के बाद से सुरक्षाबलों ने घाटी में सर्च अभियान शुरू किया है।
सुरक्षाबल आतंकियों की तलाश में जुटे हुए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आतंकी सेना की वर्दी में थे। हमले में 2-3 आतंकियों के शामिल होने की आशंका है। जब यह हमला हुआ उस समय राष्ट्रपति भवन में शपथग्रहण समारोह चल रहा था। ऐसे में विपक्षी दलों ने इस हमले को लेकर पीएम मोदी पर हमला बोला है।
रावत ने कहा कि इन्हें जम्मू कश्मीर और मणिपुर की चिंता नहीं है। ये सरकार गुजरात ईस्ट इंडिया कंपनी है। वही इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष खड्गे ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते लिखा कि जब नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार शपथ ले रही है, उस समय कई देशों के राष्ट्र प्रमुख भारत में मौजूद हैं, तभी तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर एक कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले में कम से कम 10 भारतीयों की जान चली गई। हम इस हमले की निंदा करते हैं और यह हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा का जानबूझकर किया गया अपमान है। उन्होंने पीड़ित परिवारों के लिए मुआवजा की मांग की है।