---Advertisement---

ओडिशा में भाजपा की पहली सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 12 जून को, पीएम करेंगे रोड शो

By Harshit Shukla

Published on:

---Advertisement---

नई दिल्ली। नई दिल्ली के बाद अब ओडिशा में भी भाजपा की सरकार शपथ लेने वाली है। शपथ ग्रहण की तारीख 12 जून तय की गई है। हालांकि पहले यह समारोह 10 जून को होना था लेकिन पीएम मोदी की व्यस्तता को देखते हुए यह तारीख आगे बढ़ा दी गई।

भाजपा के ओडिशा प्रभारी विजयपाल सिंह तोमर ने इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए कहा कि यह शपथग्रहण समारोह भुवनेश्वर के जनता मैदान में होना है। उन्होंने बताया कि इस आयोजन से पहले पीएम मोदी का एक रोड शो होगा । यह एक प्रकार की धन्यवाद रैली होगी। जानकारी के मुताबिक, यह रैली भुवनेश्वर के जयदेव विहार स्क्वेयर से शुरू होकर जनता मैदान पर समाप्त होगी। 

फिर यहीं पर शपथ समारोह होना है। उल्लेखनीय है पिछले महीने ही चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी ने एक रोड शो किया था। महीने के भीतर यह उनका दूसरा रोड शो होगा। वहीं इसके पहले पीएम नरेंद्र मोदी आंध्र प्रदेश में चंद्रबाबू नायडू के सीएम पद की शपथ ग्रहण समारोह भी हिस्सा लेंगे। यह आयोजन भी 10 जून को ही होना निर्धारित किया गया है। उसके बाद ही पीएम मोदी भुवनेश्वर जाएंगे। 

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x