नई दिल्ली। आज शाम राष्ट्रपति भवन में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल होंगे। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, यह फैसल कांग्रेस के वरिष्ट नेताओं के साथ चर्चा के बाद लिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष को कल शाम न्योता मिला था।
इस न्योते को लेकर कांग्रेस की तरफ से एक बयान जारी किया गया है जिसमे कहा गया है कि शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का निर्णय इंडिया गठबंधन के भागीदारों के साथ परामर्श के बाद लिया गया है। जबकि इससे पहले कांग्रेस महासचिव से जब इस कार्यक्रम में भाग लेने के बारे पूछा गया था तब उन्होंने कहा था कि उनकी पार्टी को कोई न्योता नहीं मिला है। उनका आरोप था कि दूसरे देश के नेताओं को निमंत्रण दिया जा रहा है और अपने नेता प्रतिपक्ष को नहीं बुलाया जा रहा है।
कांग्रेस महा सचिव ने कहा था कि ‘2024 के लोकसभा के चुनाव नरेंद्र मोदी की नैतिक हार हुई है, उन्हें सिर्फ 240 सीटें मिली हैं जबकि पंडित नेहरू को 1952, 1957, 1962 में दो तिहाई बहुमत मिला था, उन्हें 370 और उससे भी ज्यादा सीटें मिली थीं। उन्होंने कहा कि उनके दल में असंतोष की भावना है। आगे आगे देखिये होता क्या है?