नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने गुरुवार को एक प्रेस वार्ता में कहा कि अमित शाह और पीएम मोदी ने ही लोगों को को शेयर खरीदने की सलाह दी थी। उनके कहने से लोगों ने शेयर ख़रीदे थे। उनके कारण ही लोगों को करोणों का नुकसान हुआ है। साथ ही उन्होंने इस मामले की जांच के लिए ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (JPC) की मांग की।
राहुल गांधी मीडिया से बात करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने देश से कहा कि स्टॉक मार्केट तेजी से आगे बढ़ रहा है। साथ अमित शाह ने भी कहा कि 4 जून को शेयर बढेगा। एग्जिट पोल के बाद तो सारे रिकॉर्ड टूट गए लेकिन 4 जून को शेयर मार्केट खटाक से अंडरग्राउंड में चला गया। जिससे छोटे निवेशकों को भारी नुकसान हुआ।
इससे लगभग 30 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। यह पैसा करोड़ों रिटेलरों का था। उन्होंने आरोप लगाया कि एक तरह का सुनियोजित घोटाला है और इसकी जांच के लिए JPC का गठन होना चाहिए।