---Advertisement---

भाजपा के वो दिग्गज जो नहीं बचा पाए अपनी सीट

By Harshit Shukla

Published on:

---Advertisement---

 नई दिल्ली । लोकसभा चुनाव 2024 के देश की सभी 543 सीटों के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इस बार किसी भी राजनीतिक दल को बहुमत नहीं मिल पाया है। 240 सीटों के साथ बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। वहीं कांग्रेस को 99 सीटें ही मिली हैं। इस चुनाव में यूपी ने बीजेपी का खेल बिगाड़ दिया है। वहीं बीजेपी की बड़े बड़े दिग्गजों को हार का सामना करना पड़ा है। मोदी के जिन मंत्रियों को जनता ने नाकारा है उसमे.

कौशल किशोर: बीजेपी नेता सपा के आरके चौधरी से 70292 हजार से वोटों से हार गए। कौशल किशोर को 597577 लाख वोट मिले।

संजीव कुमार बालियान:  यूपी के मुजफ्फरनगर सीट पर बीजेपी ने इन्हें उतारा था। इनको 446049 लाख वोट मिले। जबकि सपा के हरेंद्र सिंह मलिक को  470721 लाख वोट मिले।

साध्वी निरंजन ज्योति: यूपी के फतेहपुर में नरेश चंद्र उत्तम पटेल ने साध्वी को 33199 हजार वोट से हराया।

भानू प्रताप सिंह: यूपी के जालौन से बीजेपी नेता व केंद्रीय मंत्री भानू प्रताप सिंह 53898 हजार वोट के अंतर से चुनाव हार गए। सपा के नारायण दास अहिरवार 530180 वोट मिले।

स्मृति ईरानी: यूपी के अमेठी में स्मृति ईरानी की हार बीजेपी के लिए सबसे बड़ी चोट थी। कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा ने ईरानी को 167196 वोट से हराया ।

अर्जुन मुंडा: झारखंड के खूंटी से बीजेपी उम्मीदवार व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को भी हार का मुंह देखना पड़ा। कांग्रेस के काली चरण मुंडा ने इन्हें 149675 लाख वोटों से हराया।

अजय मिश्र टेनी: दो बार सांसद रहे और केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी चुनाव हार गए। यूपी की खीरी सीट पर सपा के  सपा के उत्कर्ष वर्मा ने टेनी को 34329 वोट से हराया। 

कैलाश चौधरी:  राजस्थान के बाड़मेर से बीजेपी उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी को कांग्रेस के उम्मेदा राम बेनीवाल ने 417943 लाख वोट से हराया

राजीव चंद्रशेखर: केरल के तिरुवनंतपुरम से बीजेपी उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर को कांग्रेस के शशि थरूर ने 16077 हजार वोट से हराया

आर के सिंह: बिहार के आरा से बीजेपी उम्मीदवार व केंद्रीय मंत्री आर के सिंह CPIM के सुदामा प्रसाद से 59808 से ज्यादा वोटों से हार गए 

निसिथ प्रमाणिक: बंगाल के कूचबिहार में टीएमसी के जगदीश चंद्र वसुनिया से  बीजेपी उम्मीदवार व केंद्रीय मंत्री निसिथ प्रमाणिक 39250 वोट पराजित हुए

महेन्द्रनाथ पांडेय: यूपी के चंदौली सीट पर सपा के वीरेंद्र सिंह से बीजेपी के उम्मीदवार व केंद्रीय मंत्री महेन्द्रनाथ पांडेय  21565 हजार वोट से से हार गए।

मेनका गांधी  उत्तर प्रदेश की सुल्तानपुर लोकसभा सीट से मेनका गांधी चुनाव हार गईसमाजवादी पार्टी से रामभुआल निषाद ने  43174 वोटों से चुनाव जीता

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x