---Advertisement---

सस्पेंस बढ़ा, इतिहास में पहली बार मतदान के बाद चुनाव आयोग करेगा प्रेस कांफ्रेंस

By Harshit Shukla

Published on:

---Advertisement---

नई दिल्ली। वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव का मतदान समाप्त हो चुका है। अब 4 जून को मतों की गड़ना की जानी है। इसी बीच मतों की गाड़ना से पहले चुनाव आयोग आज यानी सोमवार (3 जून 2024) को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहा है।

मिली जानकारी के मुताबिक, चुनाव आयोग की यह प्रेस कॉन्फ्रेंस दोपहर 12:30 बजे दिल्ली में होनी है। अपने कांफ्रेंस के लिए आयोग सभी मीडिया संस्थानों को आमंत्रित किया है।

इसमें क्या लिखा है?

चुनाव आयोग ने जो आमंत्रण मीडिया को भेजा है उसमे लिखा है “2024 के आम चुनाव पर भारत के चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस। उल्लेखनीय है कि देश के चुनावी इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है कि चुनाव आयोग चुनाव समापन के बाद को कांफ्रेंस करने जा रहा है।

इसी बात को लेकर तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। इससे पहले कांग्रेस महासचिव ने देश के गृहमंत्री पर चुनावों मे हेर-फेर करने आरोप लगाया था। इसी बात पर चुनाव आयोग ने सार्वजनिक बयान के लिए तथ्यात्मक जानकारी और विवरण मांगा था।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x