नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को आज सरेंडर करना है। आज वो फिर तिहाड़ जेल वापस चले जाएंगे। देश की सर्वोच्च न्यायालय ने उन्हें लोकसभा चुनावों के लिए तीन हफ्ते की अंतरिम जमानत दी थी। शनिवार 1 जून को चुनाव के सात चरणों का समापन हो गया। अब उन्हें जेल जाना ही पड़ेगा।
हालांकि सीएम ने अपनी स्वास्थ्य का हवाला देते हुए जमानत की अवधि बढ़ने की मांग की थी लेकिन कोर्ट ने इस याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रखते हुए सुनवाई के लिए 5 जून का समय दिया है। केजरीवाल ने रविवार को अपनी सोशल नेटवर्किंग साईट पर एक पोस्ट डाला। इस पोस्ट में वह लिखते हैं।
‘माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मैं 21 दिन चुनाव प्रचार के लिए बाहर आया। माननीय सुप्रीम कोर्ट का बहुत बहुत आभार। आज तिहाड़ जाकर सरेंडर करूंगा। दोपहर 3 बजे घर से निकलूंगा। पहले राजघाट जाकर महात्मा गांधी जी को श्रद्धांजलि दूंगा। वहां से हनुमान जी का आशीर्वाद लेने कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर जाऊंगा। उसके बाद वहां से पार्टी दफ्तर जाकर सभी कार्यकर्ताओं और पार्टी के नेताओं से मिलूंगा। वहां से फिर तिहाड़ के लिए रवाना होऊंगा। आप सब लोग अपना ख्याल रखना। जेल में मुझे आप सबकी चिंता रहेगी। आप खुश रहेंगे तो जेल में आपका केजरीवाल भी खुश रहेगा। जय हिन्द।
वहीं लोकसभा चुनाव के समाप्त होने पर शनिवार को केजरीवाल इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल हुए। इससे पहले उन्होंने आपने नेताओं के साथ आपने आवस पर बैठक की थी।