---Advertisement---

मतदान का आखिरी रण 1 जून को, 57 सीटों पर 904 उम्मीदवार, पीएम मोदी, कंगना, अनुराग ठाकुर, चन्नी समेत मैदान में है यें दिग्गज

By Viresh Singh

Published on:

Click Now

लोकसभा इलेक्शन 2024। देश का सबसे बड़ा चुनावी रण अब अपने अंतिम पायदान पर पहुंच गया है और 1 जून को सातवें चरण का यानी की देश में आखिरी वोटिंग होने जा रही है। इसके लिए चुनाव आयोग ने तैयारी पूरी कर ली है। जहां 1 जून को सुबह 7ः00 बजे से देश की 57 सांसदी सीटों पर वोटिंग शुरू होगी। आखिरी चरण में 904 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं और उनके भाग्य का फैसला मतदाता वोटिंग करके करेंगे। आखिरी चरण के चुनाव में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री समेत कई दिग्गज अपनी किस्मत आजमा रहे हैं और उनकी प्रतिष्ठा दांव पर है।

वाराणसी पर देश-विदेश की नजरे

आखिरी चरण के मतदान में सबसे ज्यादा वाराणसी के चुनाव पर चर्चा हो रही। देश ही नहीं विदेशों में भी वाराणसी के मतदान पर नजर बनी हुई हैं, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार चुनाव मैदान में हैं। इसके पूर्व दो बार उन्हें भारी मतों से विजय मिल चुकी है। नरेंद्र मोदी के प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस पार्टी के अजय राय हैं।
इसी तरह जिन 11 दिग्गजों की दांव इस चरण में है, उनमें केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर हमीरपुर लोकसभा सीट से मैदान में हैं। ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बैनर्जी डायमंड हार्बर लोक सभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। लालू यादव की बेटी निशा भारती पाटिल पुत्र लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में हैं। बठिंडा सीट से हरसिमरन कौर उम्मीदवार हैं, तो वही पंजाब के पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह की पत्नी हरनीत कौर पटियाला लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रही है।

बॉलीवुड से लेकर राजनीतिक क्षेत्र में चर्चा में रही कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में है और उनका मुकाबला कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह से है। वह हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम वीर भद्र सिंह के बेटे हैं और विधायक भी हैं। जालंधर सीट से पंजाबी के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी कांग्रेस के टिकट पर उम्मीदवार है, तो इसी तरह बिहार के काराकाट लोक सभा सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा चुनाव लड़ रहे हैं उनका मुकाबला भोजपुरी सिंगर पवन सिंह से है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment