---Advertisement---

ध्यान मग्न हुए पीएम मोदी, 45 घंटे तक नहीं ग्रहण करेंगे अन्न, रहेगे मौन

By Viresh Singh

Published on:

Click Now

कन्याकुमारी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कन्याकुमारी पहुंचे और विवेकानंद रॉक मेमोरियल स्थित ध्यान मंडपम में 45 घंटे के लिए ध्यान मग्न हो गए हैं। खबरों के तहत पीएम मोदी तकरीबन 45 घंटे तक ध्यान मग्न रहेंगे और इस दौरान अन्न का ग्रहण नहीं करेंगे। दरअसल लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण का चुनावी शोरगुल थम गया है और इसके बाद पीएम मोदी अपने ध्यान मग्न यात्रा पर रवाना हो गए। जहां वे शुक्रवार की सुबह से ध्यान मंडप में बैठ गए हैं। पीएम मोदी के ध्यान मग्न की फोटो भी तेजी के साथ सामने आ रही।

ऐसे शेड्यूल

पीएम मोदी का विवेकानंद रॉक मेमोरियल में शुरू हुए ध्यान को लेकर जो जानकारी आ रही उसके तहत 45 घंटे तक वे अन्न का ग्रहण नहीं करेंगे और तरल पदार्थ लेंगे। वे ध्यान कक्ष से बाहर निकलने पर भी मौन साधना में रहेंगे।
स्वामी विवेकानंद ने किया था यहां ध्यान
जानकारी के तहत जिस स्थान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ध्यान मग्न हो गए हैं यह वही स्थान है जहां 1892 में स्वामी विवेकानंद ने ध्यान किया था। अब उसे स्थान पर स्वामी विवेकानंद की आदमकद प्रतिमा स्थापित है। ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उसी स्थान पर अपनी ध्यान कर रहे हैं, दरअसल 75 दोनों तक चली लम्बी चुनावी यात्रा में वे रहे और आखिरी चरण के चुनाव का शोरगुल समाप्त होते ही वे कन्याकुमारी के लिए रवाना हो गए थें। जहां वे शुक्रवार की सुबह से अपना ध्यान साधना शुरू किए हैं। खबरों के तहत उनकी यह ध्यान साधना 1 जून तक जारी रहेगी।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment