छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां के एक आदिवासी परिवार के बेटे ने सामूहिक हत्याकांड को अंजाम दिया है। उसने अपने ही परिवार के 8 लोगों की कुल्हाड़ी मार कर हत्या कर कर दी है। घटना को अंजाम देने के बाद वह खुद भी फांसी के फंदे पर झूल गया। इस जघन्य घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना छिंदवाड़ा जिले के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के थाना माहुलझिर अंतर्गत ग्राम बोदलकछार की है। यहां अपनी पत्नी से नाराज परिवार के बेटे ने कुल्हाड़ी मार कर अपने माता-पिता,पत्नी, बच्चे और भाई सहित अपने परिवार के आठ लोगों की हत्या कर दी। इस घटना को अंजाम देने के बाद उसने खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
परिवार में एक बच्चा अपनी जान बचाने में सफल रहा। पुलिस के मुताबिक,घटना रात्रि दो-तीन बजे की है। जब माहुलझिर पुलिस मौके पर पहुंची तो शव इधर-उधर बिखरे हुए थे। शवों को कब्जे में लेते हुए पुलिस ने पूरे गांव को सील कर दिया है।
बताया जा रहा है कि आरोपी मानसिक विक्षिप्त था साथ ही उसे नशे की लत भी थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।