कोलकाता। खतरनाक चक्रवाती तूफान रेमल बंगाल तट से टकरा चुका है। जिसके कारण बंगाल के कई शहरों में भारी बारिश के साथ तेज हवाएं चल रही हैं। कोलकाता में में भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण पानी भरा हुआ है और कई पेड़ उखड कर गिर गए हैं। इस चक्रवाती तूफ़ान के कारण बंगाल सहित उत्तरी ओडिशा के कई जिलों, असम और मेघालय में भारी बारिश की हुई। वहीं अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, नगालैंड,और त्रिपुरा में भी आने वाले दिनों में असर देखा जा सकता है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एनडीआरएफ समेत तमाम एजेंसियां मुस्तैद हैं।
आपको बता दें कि मौसम विभाग के मुताबिक, रमल के लैंडफॉल के समय हवा की रफ़्तार 135 किलोमीटर प्रति घंटा थी। लेकिन धीरे धीरे अब तूफ़ान की रफ़्तार कम होती जा रही है। केंद्र औऱ राज्य सरकारें लगातार तूफ़ान से उपजे हालात पर नज़र बनाए हुए हैं। वहीं तूफ़ान के बाद कोलकाता के कई शहरों में लागातार बारिश हो रही है। तूफ़ान पहले उत्तर की ओर और फिर उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ता रहेगा और धीरे-धीरे कमजोर होता जायेगा।
एनडीआरएफ और राज्य आपदा मोचन बल के कर्मी राहत और बचाव कार्य में लगे हुए हैं। गौरतलब है कि चक्रवाती तूफ़ान रेमल की वजह से कोलकाता में विमान सेवाएं प्रभावित हुई हैं। विमानन कंपनी ने पहले ही रेमल अलर्ट को देखते हुए अपने सभी यात्रियों को इस बात की जानकारी दे दी थी । कोलकाता एयरपोर्ट 21 घंटे के लिए बंद किया गया है। रविवार दोपहर 12 से सोमवार सुबह नौ बजे तक कोलकाता से विमान सेवाएं निलंबित की गई हैं।