तूफान रेमल। बंगाल की खाड़ी से उठ रहे चक्रवर्ती तूफान लगातार बंगाल एवं उनसे लगे राज्यों की ओर बढ़ रहा है। मीडिया खबरों के तहत मौसम विभाग ने जो ताजा जानकारी दी है उसमें तूफान का असर बंगाल में सबसे ज्यादा है। तूफान रेमल की स्पीड यहां 120 से 135 किलोमीटर की है वही बंगाल में 70 किमी की रफ्तार से हवाएं चल रही और तूफान का असर देखा जा रहा है। खबरों के तहत तूफान रेमल पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तटों सें रात तक टकरा सकता है। जिससे निचले स्तर पर समस्या ज्यादा पैदा होगी।
ममता सरकार ने की तैयारी
पश्चिम बंगाल में चक्रवर्ती तूफान रेमल के असर शुरू होने के बाद ही ममता बनर्जी सरकार अलर्ट हो गई है और इसके लिए आदेश भी जारी कर दिए हैं। राहत बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की टीमें समेत 12 अन्य टीमें प्रदेश के तटीय स्थान में तैनात की गई है। इसके अतिरिक्त पांच स्पेशल टीमें रखी गई है। समुद्र तटीय क्षेत्र में जाने पर पाबंदी लगाई गई है वहीं लोगों को रात के समय अलर्ट रहने की समझाएं भी दी जा रही।
रोकी गई हवाई सेवा एवं ट्रेने
खबरों के तहत चक्रवर्ती तूफान की वजह से अब तक चार लोगों के मौत होने की खबर आ रही है। बंगाल के जलपाईगुड़ी में तूफानी हवा से पेड़ उखड़ गए, तो वही 50 से ज्यादा लोग घायल हुए है। तूफान को देखते हुए 26 से 28 में तक बंगाल और उड़ीसा के तटीय क्षेत्र में अलर्ट है। खराब मौसम के चलते कोलकाता हवाई अड्डे से तकरीबन 400 फ्लाइट अगले 21 घंटे के लिए रद्द कर दी गई है और ट्रेन मार्गों को भी बंद किया गया है।