नई दिल्ली । देश में लोकसभा चुनाव के छह चरण समाप्त हो चुके हैं। अब सातवां और अंतिम चरण बाकी है, जिसके लिए सभी राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से प्रचार में जुटी हैं। इसी क्रम में पीएम नरेंद्र मोदी आज मिर्जापुर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे तो वहीं राहुल गांधी हिमांचल प्रदेश के ऊना और नाहन में दो रैलियों द्वारा अपने मतदाताओं को लुभाएंगे।
आपको बता दें कि 1 जून को होने वाले इस अंतिम चरण के चुनाव में 7 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश के 57 संसदीय क्षेत्रों के लिए वोटिंग होनी है। इसमें पंजाब की 13 और उत्तर प्रदेश की 13 सीटों के लिए मतदान होना है। जबकि पश्चिम बंगाल की 9 बिहार की 8, ओडिशा की 6, हिमाचल प्रदेश की 4, झारखंड की 3 और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ की 1 सीट पर मतदान होगा। इस चरण के मतदान में कुल 904 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना है।
आखिरी चरण के प्रचार के लिए पीएम नरेंद्र मोदी आज मिर्जापुर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां पीएम मोदी एनडीए की प्रत्याशी अनुप्रिया पटेल के लिए प्रचार करेंगे। वहीं वह मऊ के घोसी ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर के लिए भी जनता को संबोधित करेंगे।
राहुल गांधी भी हिमांचल प्रदेश के ऊना और नाहन में पहुँच कर अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। जबकि आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल भी आज पंजाब पहुँच कर चुनाव प्रचार कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी गाजीपुर के सैदपुर में जनसभा को संबोधित कर सकते हैं।