नई दिल्ली। लोकसभा चुनावों के बीच राजनीतिक दलों द्वारा एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। इसी क्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर हमला बोला है। उनका कहना है कि इस समय बीजेपी में उत्तराधिकारी की जंग चल रही है। उनका कहना है कि पीएम मोदी अमित शाह को अपनी सत्ता सौंपना चाहते हैं।
एक साक्षात्कार के दौरान उन्होंने कहा कि अमित शाह 2019 में ही कह चुके हैं कि पार्टी में जितने भी 75 साल और उससे अधिक उम्र के नेता होगे वो रिटायर हो जाएंगे। पीएम मोदी जब प्रधानमंत्री बने थे तब उन्होंने इस नियम को लागू कर दिया था। तो क्या अब पीएम मोदी इस नियम पालन करेंगे।
आगे बोलते हुए अरविंद केजरीवाल कहते हैं कि इसी नियम के तहत तो पार्टी के वरिष्ठ नेता आडवाणीजी (लालकृष्ण आडवाणी) और मुरली मनोहर जोशी जी को पार्टी के कार्यभार से हटा दिया गया था। तो क्या आब पीएम मोदी भी ऐसा ही कुछ करने वाले हैं। पार्टी में अभी उथल-पुथल मची है।
इस समय उत्तराधिकारी को लेकर लड़ाई चल रही है। पहले ही कई बड़े नेताओं को साइड लाइन कर दिया गया है। अब तो सिर्फ योगी जी बचे हैं। अफवाह है कि चुनाव के बाद उन्हें भी हटा दिया जाएगा।