---Advertisement---

लोकसभा के 6वें चरण में दिल्ली की 7 संसदीय क्षेत्र समेत 58 सीटों पर वोटिंग शुरू, मेनका, मनोज तिवारी समेत कई दिग्गज मैदान में

By Viresh Singh

Published on:

---Advertisement---

लोकसभा इलेक्शन। लोकसभा का चुनाव सात चरणों में निश्चित है। जिसमें से पांच चरण लोकसभा के पूरे हो गए हैं वहीं 6वें चरण का मतदान शनिवार को सुबह 7ः00 बजे से शुरू हो गया है। जंहा दिल्ली की सात संसदीय सीटों समेत देश के 58 सीटों पर मतदाता अपने मताकिधकार का प्रयोग कर रहे है। चुनाव आयोग ने मतदान के लिए सभी तरह की तैयारी किए हैं और तय समय पर मतदान का काम शुरू हो गया है। 6वें चरण के मतदान में 11.13 करोड़ से अधिक मतदान अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे है।

यंहा हो रही वोटिंग

लोकसभा चुनाव के छठे चरण में दिल्ली की सभी सात सीट सहित 6 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 58 सीट वोट डाल रहे है। जिन राज्यों में वोटिंग हो रही है उनमें राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश की 14, हरियाणा की सभी 10, बिहार और पश्चिम बंगाल की 8-8, ओडिशा की 6, झारखंड की 4 और जम्मू-कश्मीर की 1 सीट पर शनिवार को मतदान जारी है।

चुनाव मैदान में है ये दिग्गज

6वे चरण के चुनाव में जिन दिग्गजों की दांव ईव्हीएम में कैद हो रही है। उनमें ओडिशा के संबलपुर से केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, उत्तर पूर्वी दिल्ली से बीजेपी के मनोज तिवारी व कांग्रेस के कन्हैया कुमार, उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से मेनका गांधी, जम्मू और कश्मीर के अनंतनाग-राजौरी से महबूबा मुफ्ती, पश्चिम बंगाल के तमलुक से अभिजीत गंगोपाध्याय, करनाल से पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, कुरुक्षेत्र से नवीन जिंदल और गुरुग्राम सीट से राव इंद्रजीत सिंह शामिल हैं।

 

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x