नई दिल्ली । आज देश के 7 राज्यों में लोकसभा चुनाव के छठवें चरण का मतदान हो रहा है। इन राज्यों में पश्चिम बंगाल भी शामिल है। इस बीच ख़बर आ रही है कि यहां के पूर्वी मिदनापुर में एक टीएमसी कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई है, जिसके बाद इलाके में तनाव का माहौल है। इससे पहले शुक्रवार की रात यहां के बक्चा इलाके में तृणमूल कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं में झड़प भी हुई थी।
पश्चिम बंगाल में मतदान से पहले दो अलग-अलग जगहों पर हुई हिंसा की वारदातों ने एक बार फिर बंगाल की सुरक्षा-व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक, लोकसभा क्षेत्र महिषादल में एक तृणमूल कार्यकर्ता शेख माइबुल की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई जबकि वहीं एक कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हुआ है। वहीं तृणमूल ने इस हत्याकांड का आरोप बीजेपी पर लगाया है।
तृणमूल का आरोप है कि मोइबुल की हत्या लोहे की रॉड और बांस से पीट-पीट कर की गई है। वहीं एक कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे मैना स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। उसकी गंभीर हालात को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।