दिल्ली। पिछले कई दिनों से दिल्ली सरकार की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल मामला चर्चा में बना हुआ है, तो वहीं शनिवार की दोपहर इस मामले में दिल्ली पुलिस ने एक्शन लेते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार को सीएम हाउस से अपने साथ ले गई और थाने में गिरफ्तारी की है। विभव कुमार से पुलिस स्वामी मालीवाल के साथ की गई मारपीट मामले में पूछताछ की है।
पीछे के रास्ते से पहुंची पुलिस
सीएम हाउस में विभव कुमार के होने की जानकारी लगते ही दिल्ली की पुलिस सीएम हाउस के पीछे के दरवाजे से अंदर पहुंची जहां विभव कुमार को पकड़ कर अपने साथ ले गई और थाने में गिरफ्तारी की है। बताया जाता है कि स्वाति मालीवाल की शिकायत के बाद लगातार दिल्ली पुलिस विभव कुमार की लोकेशन खगाल रही थी और पुलिस को जैसे ही जानकारी लगी की वे सीएम हाउस अरविंद केजरीवाल के घर पहुंचे है तो पुलिस घर में पहुंचकर विभव कुमार को अपने साथ ले गई।
13 मई को घटना आई थी सामने
दरअसल 13 मई को आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल ने अरविंद केजरीवाल के करीबी विभव कुमार पर गंभीर आरोप लगाए थें। जिस पर उन्होंने सार्वजनिक तौर पर जानकारी दिया था कि सीएम हाउस के अंदर विभव कुमार ने उनके साथ गाली-गलौज किया। कई थप्पड़ मार,े उनके पेट पर एवं पेट के निचले हिस्से में लात मारे थें। स्वाती मालीवाल ने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाना में दर्ज कराई थी।
जमानत अर्जी खारिज
स्वाति मालीवाल मारपीट में गिरफ्तार विभव कुमार ने तीस हजारी कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की थी। जिस पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने याचिका को खारिज कर दिया है। जिससे अब विभव कुमार की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है।