---Advertisement---

करोड़ों मरीजों को मिलेगा अब सस्ता इलाज, बीपी-शुगर समेत 41 तरह की दावाईओं के घटे दाम

By Viresh Singh

Published on:

Click Now

बाजार। देश भर में एक अनुमान के तहत बीपी के 10 करोड़ तो शुगर 8 करोड़ से ज्यादा मरीज है। वे बीमारी को कंट्रोल करने के लिए नियमित दवाई लेते है। बीपी-शुगर समेत अन्य तरह की बीमारियों से परेशान लोगो के लिए अच्छी खबर आ रही है। सरकार ऐसी जरूरी 41 तरह की दवाइयांं के दामों में कंम करने के निर्देष दिए है। जिससे आम लोगों को राहत मिलेगी और सस्ती दवाइयां उन्हें उपलब्ध हो सकेंगी।
खबरों के तहत राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण की 143वीं बैठक में 41 दवाओं की कीमतों को कंम करने का फैसला किया गया है। दवाई के खुदरा मूल भी तय कर दिए गए हैं और सरकार ने कंपनियों को कीमत में कटौती के फैसले के बारे में डीलर और स्टॉकिस्टों को जानकारी देने के निर्देश दिए हैं।

इस तरह की दवाइयां में राहत

खबरों के तहत जिन दवाईयों के दाम कंम करने का फैसला लिया गया है। वे दवाईया शुगर, बीपी, हॉर्ट, लीवर, दर्द, इन्फेक्शन, एलर्जी से संबंधित दवाइयां है। इतना ही नहीं विटामिन डी समेत कई मल्टी विटामिन की दवाइयां के भी दम काम किए जा रहे हैं।

 

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment