---Advertisement---

दिल्ली से बेंगलुरु जा रही है हवाई जहाज में लगी आग, 175 यात्री थे सवार

By Viresh Singh

Published on:

Click Now

नई दिल्ली। देश की राजधानी नई दिल्ली से बेंगलुरु के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट में आग लगने की घटना सामने आ रही है। जहां फ्लाइट में आग लगने की जानकारी लगते ही उसे वापस दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग कराई गई है। इसके बाद फ्लाइट में सवार यात्रियों ने राहत की सांस ली है। जो खबरें आ रही उसके तहत दिल्ली से बेंगलुरु जाने वाली एयर इंडिया की हवाई जहाज शाम तकरीबन 5.52 बजे इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। हवा में पहुंचते ही फ्लाइट में आग लगने की जानकारी हवाई जहाज के स्टाफ को लगी तो वापस एयर इंडिया के विमान को 6ः38 पर दिल्ली में सुरक्षित उतारा गया है।

एसी यूनिट में लगी आग

खबरों के तहत एयर इंडिया के दिल्ली-बेंगलुरु फ्लाइट के एसी यूनिट में आग लगने की जानकारी सामने आ रही है। आग लगने की जानकारी लगने पर विमान दिल्ली एयरपोर्ट के लिए वापस लौटाया गया। बताया जाता है कि विमान में 175 यात्री बैठे थे और सभी सुरक्षित उतर गए हैं। ज्ञात हो कि हवाई जहाज में पहले भी आग लगने की घटना सामने आ चुकी है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment