---Advertisement---

गुजरात : नवसारी में पिकनिक मनाने पहुंचे परिवार के सात लोग समुद्र में डूबे, तीन को बचाया गया, चार की तलाश जारी

By Shashikant Mishra

Published on:

---Advertisement---

अहमदाबाद । गुजरात के दांडी समुद्र तट पर पिकनिक मना रहे परिवार के सात लोग समुद्र में बह गए। हालांकि, अब तक तीन लोगों को बचा लिया गया है। घटना गुजरात के नवसारी जिले की है।  डिप्टी कलेक्टर जनम ठाकोर ने कहा कि होम गार्ड्स ने तीन लोगों को बचा लिया है। स्थानीय अग्निशमन दल और पुलिस कर्मियों की मदद से तलाशी अभियान शुरू किया गया था, जो अभी भी जारी है। परिवार के ही एक सदस्य ने बताया कि वे लोग मूल रूप से राजस्थान के भीलवाड़ा के रहने वाले हैं। हालांकि, वे लोग अब नवसारी जिले के खडसुपा गांव में ही बस गए हैं।

वडोदरा में पिकनिक मनाने गए स्कूली बच्चे झील में डूबे

इससे पहले जनवरी में, गुजरात के ही वडोदरा की हरणी मोटनाथ झील में बच्चों को ले जा रही एक नाव पलट गई थी। वड़ोदरा पुलिस ने बताया कि हादसे में 14 लोगों की मौत हुई। मरने वालों में 12 बच्चे और दो शिक्षक शामिल हैं। नाव में 27 बच्चे सवार थे, जो, पिकनिक मनाने आए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने दुर्घटना पर शोक जताया था। जानकारी के अनुसार, वडोदरा के न्यू सनराइज स्कूल के 23 बच्चे और चार शिक्षक पिकनिक मनाने के लिए हरणी झील गए थे। लोगों का कहना है कि सेल्फी लेने के लिए सभी बच्चे और शिक्षक नाव में एक ओर पहुंच गए। इससे नाव बेकाबू होकर पलट गई। नाव में सवार बच्चे और शिक्षकों ने लाइफ जैकेट भी नहीं पहनी थी। उनकी आवाज सुनकर आस-पास के लोग बचाने के लिए दौड़े। जब तक बचाव और राहत टीमें वहां पहुंची तब तक कई बच्चों को बचाया जा चुका था। बचाव और राहत कार्य में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन बल (एनडीआरएफ) और फायर ब्रिगेड के साथ ही अन्य एजेंसियों को भी लगाया गया।

पीएम मोदी ने जताया था दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस हादसे पर दुख जताया था। उन्होंने कहा था कि मैं वडोदरा की हरणी झील में नाव पलटने से हुई जनहानि से दुखी हूं। दुःख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। स्थानीय प्रशासन प्रभावितों को हर संभव मदद कर रहा है। प्रत्येक मृतक के परिवार को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये की और हर घायल को 50 हजार रुपये की मदद की जाएगी।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x