---Advertisement---

हैरान करने वाला मामला: ‘बस में युवती का हो रहा गैंगरेप…’ अनजान शख्स ने कंट्रोल रूम में किया फोन, पहुंची पुलिस तो रह गई सन्न

By Shashikant Mishra

Published on:

Click Now

ग्वालियर। बुधवार तड़के 4:30 बजे एक शराबी ने पुलिस के होश उड़ा दिए। कंट्रोल रूम पर पहुंचे कॉल पर बताया गया कि अहमदाबाद से भिंड जा रही बस में युवती से दो युवक गैंगरेप कर रहे हैं। सूचना मिलते ही तीन थानों की पुलिस और रात्रि गश्त कर रही महिला डीएसपी किरण अहिरवार बस के पीछे दौड़ पड़ी। करीब 8 किमी पीछा करने के बाद पुलिस ने बस को बरेठा पर रोककर चेकिंग की तो मामला झूठा निकला। इस घटनाक्रम में पुलिस करीब दो घंटे तक परेशान रही। जांच में सामने आया कि सूचना देने वाला बस में सवार एक यात्री था, जो शराब के नशे में था और कुछ देर पहले ही ग्वालियर में बस से उतर गया है। पुलिस ने युवक की जानकारी निकाली और थाने बुलाकर पूछताछ की तो मामला कुछ और निकला।

आधी रात से चिल्ला रहा था युवक

पुलिस के अनुसार अहमदाबाद से भिंड जा रही बस में जितेंद्र भदौरिया नाम का यात्री सवार हुआ था। बस में चढ़ते समय जितेंद्र शराब के नशे में था। आधी रात में जितेंद्र ने अचानक चिल्लाना शुरू कर दिया और बस के केबिन बजाने लगा। उसकी इस हरकत से बस में सवार करीब 40 यात्री परेशान हो गए। बस के केबिन में बैठे दो युवकों ने जितेंद्र को समझा दिया कि अगर अब वह चिल्लाया तो उसकी पिटाई लगा देंगे। इसी से बौखलाए जितेंद्र ने यह पूरी कहानी रच दी। गोले का मंदिर थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा ने बताया कि जितेंद्र को राउंडअप कर उसके खिलाफ 151 के तहत कार्रवाई की गई है।

सब्जी वाले के मोबाइल से किया था कॉल

पूछताछ में जितेंद्र ने बताया कि रात में उसे गर्लफ्रेंड की याद आ गई थी। वह बस में गर्लफ्रेंड का नाम लेकर जोर-जोर से चिल्ला रहा था। इस बीच यात्रियों ने उसकी खबर ली तो वह चिढ़ गया। बुधवार तड़के एजी पुल पर उतरने के बाद उसने सब्जी वाले के मोबाइल से कंट्रोल रूम पर फोनकर यह झूठी सूचना दे दी। मामला झूठा निकलने के बाद पुलिस ने जब इस नंबर पर संपर्क किया तब पता चला कि यह नंबर किसी सब्जी वाले का है। भिंड का रहने वाला है
जांच में सामने आया है कि जितेंद्र भिंड का रहने वाला है और अहमदाबाद में प्राइवेट नौकरी करता है। ग्वालियर में उसका घर अर्जुन नगर में है। पुलिस उसका आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है। घटनाक्रम में गोले का मंदिर, मुरार और महाराजपुरा थाने की पुलिस बस के पीछे लग गई थी।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment