झारखंड। देश के झारखंड राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलम गिरी आलम के निस सचिव संजीव लाल के नौकर के घर से नोटों का जखीरा निकला है। घर में लगे नोटों के पहाड़ पर परिवर्तन निदेशालय ने कार्यवाही की और जब घर में नोट देखा तो ईडी की टीम न सिर्फ हैरान रह गई बल्कि नोट की गिनती करने के लिए कई मशीन मंगाई गई है। जिससे घर में रखी हुई नोट का काउंट हो सकें।
मुख्य अभियंता की हुई थी गिरफ्तारी
जो जानकारी आ रही है उसके तहत फरवरी 2023 में परिवर्तन निदेशालय ने झारखंड में ग्रामीण विकास विभाग में कथित अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में झारखंड ग्रामीण विकास विभाग के मुख्य अभियंता वीरेंद्र के राम को गिरफ्तार किया था। माना जा रहा है की जांच के दौरान प्रवर्तन निदेशालय को इस अनियमितता में बड़ी जानकारी के साथ ही मंत्री, उनके सचिव की भी भूमिका संदिग्ध पाई गई है। जिसके चलते प्रवर्तन निदेशालय ने यह कार्रवाई की है और भारी मात्रा नोट बरामद किए हैं। नौकर के घर से मिले नोट 20 से 30 करोड रुपए के लगभग है।
झारखंड में लगातार मिल रहे नोट
ज्ञात हो की झारखंड में लगातार भारी मात्रा में कैश बरामद हो रहे हैं। दिसंबर 2023 में भी कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य और शराब कारोबारी धीरज साहू के ठिकाने पर आईटी की रेड में 350 करोड रुपए से अधिक कैश मिले थे तो वही अब झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलम गिरी आलम के सचिव के नौकर के घर से भारी मात्रा में नोट पाए जाने का मामला एक बार फिर चर्चा में आ गया है।