सीबीएसई बोर्ड। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 39 लाख छात्र-छात्राओं का इंतजार मई माह में समाप्त हो सकता है। जो जानकारी आ रही है उसके तहत सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम एक ही दिन जारी करने की तैयारी कर रहा। सीबीएसई बोर्ड की वेबसाइट पर जो नया अपडेट आ रहा है। उसके तहत 20 मई के बाद रिजल्ट जारी होने की संभावना है। ऐसे में देश भर में सीबीएसई बोर्ड से परीक्षा में शामिल होने वाले लाखों छात्रों का परिणाम इस महीने सामने आ जाएगा।
रिजल्ट चेक करने दी गई कई तरह से सुविधा
बोर्ड द्वारा परीक्षा परिणाम को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से जारी किया जाएगा। जिसमें छात्र-छात्राएं वेबसाइट पर अपने परिणामों को आसानी से देख सकेंगे। इतना ही नहीं बोर्ड द्वारा परिणाम जानने के लिए एसएमएस एवं आप कॉल की भी सुविधा देने जा रहा है। जिसके जरिए छात्र-छात्राएं अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं और बोर्ड ने इसके लिए नंबर भी जारी किए हैं। ज्ञात हो कि इस वर्ष सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 13 मार्च तक और 12वीं बोर्ड की परीक्षा 15 फरवरी से 2 अप्रैल तक आयोजित की गई थी वहीं अब परीक्षा परिणाम को बोर्ड तेजी से तैयार करने में लगा हुआ वही देश के लाखों छात्रों को रिजल्ट का इंतजार है।